Click image to read the book

आप किस के पीछे दौड़ रहे हैं?

What are you running after?

जीवन का मतलब अलग-अलग लोग अलग-अलग तरीके से समझते हैं। कुछ लोगों के लिएं यह एक उत्तेजनदायी और कुछ औरों के लिए सिर्फ सीधा सादा है। जब कि किसी और के लिएं कष्टदायक और कुछ के लिये मजेदार और हो सक्ता है। मुझे जो प्रश्न पूछना हैं वह दूसरों कें बारें में नहीं बल्कि आपके बारें में हैं। आपके लिएं जीवन का मतलब क्या हैं? क्या इसका आपके लिएं कोई उद्देश्य और मतलब हैं? मुझे आपके बारें में पता नहीं, लेकिन मैं कुछ बातें मेरे जीवन से बताना चाहता हूँ, इस विषय में की, मेरे लिए जीवन का मतलब क्या था और अभी इसका मतलब क्या हैं। मैं आपसे आगे पढ़ने का अनुरोध करता हूँ।

Additional information

लेखक

Kumara Krupa Bachala

Chapters

Are you blessed by our books and videos?

We really want to hear from you. 

Please leave your comments or questions HERE

Thank you!